Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 1, 2025

इस तेल का चलेगा जादू, लंबी और घनी पलकों पर

आंखों की लंबी और घनी पलकों के लिए, रात में सोने से पहले आप अपनी पलकों में ये तेल लगा सकती है.

Image Credit: google

इसमें मौजूद एंटीओक्सीडेंट और विटामिन-ई पलकों को पोषण देते हैं और मजबूत बनाते हैं.

Image Credit: google

नारियल तेल

इसमें रिसिनोलेइक एसिड होता है जो पलकों के ग्रोथ को बढाने में मदद करता है.

Image Credit: google

अरंडी का तेल

विटामिन-ई और प्रोटीन से भरपूर यह तेल पलकों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है.

Image Credit: google

बादाम तेल

यह पलकों के रोमों को मोइस्चराइज़ करता है, उन्हें लंबी, घनी और स्वस्थ बनाता है.

Image Credit: google

जोजोबा तेल

यह पलकों को नमी देता है, उन्हें झड़ने से रोकता है और उन्हें घना दिखाता है.

Image Credit: google

जैतून का तेल

इसमें थाइमोक्विनोन और लिनोलिक एसिड होता है जो पलकों के वोल्यूम को बढ़ाते है.

Image Credit: google

कलौंजी का तेल

यह भी पलकों के लिए एक अच्छा ओप्शन है और इन्हें स्वस्थ रखने में मदद करता है.

Image Credit: google

आंवले का तेल

रात को सोने से पहले, एक साफ मस्कारा ब्रश या रुई के फाहे से धीरे-धीरे तेल को पलकों पर लगाएं.

Image Credit: google

लगाने का तरीका

यदि तेल लगाने पर कोई जलन या दिक्कत हो तो तेल लगाना तुरंत बंद कर दें.

Image Credit: google

ध्यान रखें

घर में ऐसे उगाएं सेब, जानिए पेड़ की कैसे करें देखभाल
Find out More