Image Credit:istock

by Roopali Sharma | AUG  26,  2025

सूखी खांसी से तुरंत आराम देगा ये पानी का घोल!

मौसम बदलने पर वायरस एक्टिव हो जाते हैं, जिससे सूखी खांसी के साथ सर्दी-जुकाम और फ्लू हो सकता है.

Image Credit:istock

सूखी खांसी में गले के एयरवे में सूजन या जलन होती है, जिससे लगातार खांसी आती रहती है.

Image Credit:istock

सूखी खांसी

शहद और सेंधा नमक लेने से सूखी खांसी में तुरंत आराम मिलता है आइये जानते है इसके और फायदे.

Image Credit:istock

शहद और सेंधा नमक

शहद गले पर एक सूथिंग लेयर बनाता है, जिससे खुजली और दर्द कम होता है.

Image Credit:istock

गले को आराम

शहद में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो गले की जलन को कम करते हैं.

Image Credit:istock

जलन और खराश कम

सेंधा नमक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गले की सूजन और जलन को शांत करने में मदद करते हैं.

Image Credit:istock

सूजन घटाता है

शहद गले में नमी लाता है और खांसी के रिफ्लेक्स को शांत करता है.

Image Credit:istock

सूखी खांसी को दबाता है

यह मिश्रण गले को नमी प्रदान करता है, जिससे सूखी खांसी से राहत मिलती है.

Image Credit:istock

नमी लाता है

शहद शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है, जो इन्फेक्शन से लड़ने में हेल्पफुल है.

Image Credit:istock

इम्युनिटी बढ़ाना

गर्म पानी के साथ शहद और एक चुटकी सेंधा नमक लेना इफेक्टिव और सेफ होम रेमेडी है.

Image Credit:istock

नेचुरल उपाय

नहाने के पानी में डालें नमक और करें स्नान, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
Find out More