Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल, ट्रेजरी यील्ड में गिरावट

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 8:47 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल, ट्रेजरी यील्ड में गिरावट
Union Budget 2024 : मनीकंट्रोल का मानना है कि सरकार को इनफ्लेशन को ध्यान में रख इनकम टैक्स की नई और पुरानी दोनों ही रीजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने की जरूरत है।

गिफ्ट निफ्टी सपाट कारोबार  कर रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। ट्रंप के नए टैरिफ में देरी करने के फैसले से अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी आई। नैस्डैक सबसे ज्यादा डेढ़ परसेंट का उछाल आया। डाओ जोस में भी करीब 350 प्वाइंट की तेजी आई।

शुरू होगा टैरिफ वॉर?

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के ऑर्डर पर साइन किया। ट्रंप ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ तत्काल प्रभाव से नहीं लगेगा। हॉवर्ड लुटनिक पहले टैरिफ की जांच करेंगे। अलग-अलग देशों के लगने वाले टैरिफ की जांच करेंगे। जांच के बाद तय होगी कि किस पर कितना टैरिफ लगेगा। जितना टैरिफ हम पर लगेगा, हम उतना टैरिफ लगाएंगे। टैरिफ पर कोई भी देश शिकायत नहीं कर सकता।

  • ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के ऑर्डर पर साइन किया।
  • ट्रंप ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ तत्काल प्रभाव से नहीं लगेगा। हॉवर्ड लुटनिक पहले टैरिफ की जांच करेंगे।
  • अलग-अलग देशों के लगने वाले टैरिफ की जांच करेंगे।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें