Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों की मिलीजुली चाल, ट्रेजरी यील्ड में गिरावट

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 8:47 AM
Story continues below Advertisement
Union Budget 2024 : मनीकंट्रोल का मानना है कि सरकार को इनफ्लेशन को ध्यान में रख इनकम टैक्स की नई और पुरानी दोनों ही रीजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने की जरूरत है।

गिफ्ट निफ्टी सपाट कारोबार  कर रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। ट्रंप के नए टैरिफ में देरी करने के फैसले से अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी आई। नैस्डैक सबसे ज्यादा डेढ़ परसेंट का उछाल आया। डाओ जोस में भी करीब 350 प्वाइंट की तेजी आई।

शुरू होगा टैरिफ वॉर?

ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के ऑर्डर पर साइन किया। ट्रंप ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ तत्काल प्रभाव से नहीं लगेगा। हॉवर्ड लुटनिक पहले टैरिफ की जांच करेंगे। अलग-अलग देशों के लगने वाले टैरिफ की जांच करेंगे। जांच के बाद तय होगी कि किस पर कितना टैरिफ लगेगा। जितना टैरिफ हम पर लगेगा, हम उतना टैरिफ लगाएंगे। टैरिफ पर कोई भी देश शिकायत नहीं कर सकता।

  • ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के ऑर्डर पर साइन किया।
  • ट्रंप ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ तत्काल प्रभाव से नहीं लगेगा। हॉवर्ड लुटनिक पहले टैरिफ की जांच करेंगे।
  • अलग-अलग देशों के लगने वाले टैरिफ की जांच करेंगे।
  • जांच के बाद तय होगी कि किस पर कितना टैरिफ लगेगा।
  • जितना टैरिफ हम पर लगेगा, हम उतना टैरिफ लगाएंगे।
  • टैरिफ पर कोई भी देश शिकायत नहीं कर सकता।

  1. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के ऑर्डर पर साइन किया।
  2. ट्रंप ने कहा कि रेसिप्रोकल टैरिफ तत्काल प्रभाव से नहीं लगेगा। हॉवर्ड लुटनिक पहले टैरिफ की जांच करेंगे।
  3. अलग-अलग देशों के लगने वाले टैरिफ की जांच करेंगे।
  4. जांच के बाद तय होगी कि किस पर कितना टैरिफ लगेगा।
  5. जितना टैरिफ हम पर लगेगा, हम उतना टैरिफ लगाएंगे।
  6. टैरिफ पर कोई भी देश शिकायत नहीं कर सकता।

अमेरिकी बाजारों का हाल


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से नए टैरिफ लगाने पर रोक लगाने के बाद गुरुवार रात को बाजारों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स और नैस्डेक 100 फ्यूचर्स में 23 अंक की तेजी है। वहीं, दूसरा इंडेक्स फ्लैट है। टैरिफ पर राष्ट्रपति हस्ताक्षर करने के बाद, 0.77% की बढ़त के साथ यह सत्र के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन फिलहाल इसे लागू नहीं किया जा सका।

[caption id="attachment_9034024" align="aligncenter" width="723"]fintech_image_2 fintech_image_2[/caption]

मोदी से मिले मस्क

तीन बच्चों के साथ PM मोदी से एलन मस्क मिले। ब्लेयर हाउस में PM मोदी, मस्क की बैठक हुई।

Fintech button Text 1

ट्रेजरी यील्ड में गिरावट

अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट ने भी बाजार की तेजी को सपोर्ट किया। 10 साल की यील्ड में 0.09 की गिरावट के साथ 4.53% पर आ गई, जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली।

डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ

रूस-यूक्रेन बातचीत सीमित रही। लेकिन डॉलर इंडेक्स में 0.78% की गिरावट आई। अब ये 107 के स्तर के करीब पहुंच गया। इससे भारतीय शेयर सहित उभरते बाजारों को सपोर्ट मिलेगा।

Fintech button text 2

Principal Amount Tenure Bank Interest Rate Interest Payout
₹25,000 1Y Shivalik 8.55% ₹2,207.02
₹25,000 1Y Shivalik 8.55% ₹2,207.02
₹25,000 1Y Shivalik 8.55% ₹2,207.02
₹25,000 1Y Shivalik 8.55% ₹2,207.02

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 6.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 39,219.98 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.97 फीसदी गिरकर 23,172.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 22,286.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 3,340.95 के स्तर पर दिख रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2025 8:47 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।