Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  23,  2025

हार्मोनल गड़बड़ी करते हैं, ब्रेकफास्ट के ये 8 फूड!

हार्मोनल हेल्थ के लिए सुबह के सबसे खराब नाश्ते में ये 8 फूड आते है, जिनसे हार्मोनल इम्बैलेंस हो सकता है.

Image Credit: istock

इन प्रोसेस्ड फूड्स में सोडियम और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो हार्मोनल गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं.

Image Credit: istock

चिप्स, क्रैकर्स और इंस्टेंट नूडल्स

तेल में लथपथ इन फूड्स में अन्हेल्दी फैट्स ज्यादा होता है, जो हार्मोनल बैलेंस को प्रभावित कर सकता हैं.

Image Credit: istock

परांठे, पूरी, और पकोड़े

ज्यादा कोफी और दूसरे कैफीनेटेड ड्रिंक्स आपके स्ट्रेस हार्मोन लेवल को बढ़ा सकते हैं

Image Credit: istock

ज्यादा कैफीनेटेड ड्रिंक्स

बिस्कुट, केक और हाई-शुगर फूड्स में एक्स्ट्रा शुगर होती है, जो शरीर में सूजन बढ़ा सकती है.

Image Credit: istock

हाई-शुगर फूड्स

ज़्यादा मात्रा में सोया और डेयरी प्रोडक्ट्स खाने से हार्मोनल इम्बैलेंस हो सकता है.

Image Credit: istock

सोया और डेयरी प्रोडक्ट्स

पैकेज्ड चाय-बिस्किट का खाना भी हार्मोनल हेल्थ के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

Image Credit: istock

चाय-बिस्किट

पैकेज्ड फ्रूट जूस पीने से लीवर पर दबाव पड़ता है और हार्मोन इम्बैलेंस हो सकता है.

Image Credit: istock

पैकेज्ड फ्रूट जूस

वाइट ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो इंसुलिन और कोर्टिसोल लेवल को बढ़ा सकते हैं, जिससे हार्मोनल इम्बैलेंस होता है.

Image Credit: istock

वाइट ब्रेड

हार्मोनल हेल्थ के लिए अपनी डाइट में हेल्दी, बैलेंस्ड और नेचुरल फूड्स को शामिल करें.

Image Credit: istock

हार्मोनल हेल्थ

मुंह के छाले की अचूक दवा, ये 2 घरेलू उपाय..!
Find out More