Image Credit: Pexel

by shradha tulsyan | jul  02 ,  2025

निया शर्मा के ये हॉट एंड बोल्ड अवतार देखे बिना रह ना पाएंगे!

टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक निया शर्मा के ग्लैमरस और सिजलिंग लुक ने फैंस का ध्यान हर बार खींचा है।

Image Credit: Instagram

 चाहे वह पोज देकर फोटो पोस्ट करें या कही स्पॉट हों उनके लुक में काफी आत्मविश्वास झलकता है।

Image Credit: Instagram

तो चलिए आज एक्ट्रेस के कुछ बोल्ड लुक्स पर नजर डालते हैं।

Image Credit: Instagram

ब्लैक क्रॉप टी शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में निया का ये लुक काफी हॉट लग रहा है। 

Image Credit: Instagram

ब्लैक डीप नैक गाउन में उनका फोटोशूट इंटरनेट पर धमाका था ।  निया का confidence ही असली हॉट स्टाइल था।

Image Credit: Instagram

ब्लैक फॉर्म-फिट ड्रेस में उनके लुक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। 

Image Credit: Instagram

नए साल की पार्टी में वियरेबल hot pink बैकलेस ड्रेस ने उनके बोल्ड और क्लासी अंदाज को दिखाया। 

Image Credit: Instagram

ब्राइट पिंक मोनोकिनी में निया ने सीजलिंग पोज़ दिए। यह आउटफिट उनके गर्व और स्टाइल की झलक देता है।

Image Credit: Instagram

व्हाइट कलर के वन-पीस बॉडीसूट में स्मूद सिल्हूट के साथ उन्होंने अपनी  शुद्धता को दिखाया।

Image Credit: Instagram

कौन हैं ‘सैयारा’ की अनीत पड्डा? खूबसूरती से बटोरी लाइमलाइट!
Find out More