परम सुंदरी जाह्नवी कपूर का गोल्डन और व्हाइट स्टाइलिश लुक जिसने जीता फैंस का दिल
जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में गोल्डन नेट स्टाइल जरी वर्क ब्लाउज और सफेद फ्लेयर स्कर्ट के साथ ग्लैमरस लुक पेश किया है।
Image Credit: istock
जाह्नवी का स्लिवलेस नेट जरी ब्लाउज महीन मोतियों के डिजाइन के साथ बना था, जो बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल था।
Image Credit: istock
गोल्डन जरी वर्क ब्लाउज
उनकी सफेद स्कर्ट गोल्डन बॉर्डर के साथ थी, जो ब्लाउज के साथ परफेक्ट मैच बनाती थी और लुक में सादगी और शांति लाती थी।
Image Credit: istock
फ्लेयर व्हाइट स्कर्ट
जाह्नवी ने बालों को ब्रेडेड चोटी में बांधा था, जिसमें बीच-बीच में मोतियों की सजावट थी, जो लुक को और भी आकर्षक बना रही थी।
Image Credit: istock
बालों की ब्रेडेड स्टाइल
उन्होंने भारी गोल्डन चोकर, सिंपल मेकअप और गोल्डन ब्रेसलेट के साथ अपना लुक परफेक्ट किया, जो ग्लैमरस होने के साथ ही संतुलित रहा।
Image Credit: istock
एक्सेसरीज का कमाल
परम सुंदरी के पहले लुक में जाह्नवी ने गोल्डन बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें पर्ल लाइन और जरी वर्क था, जो अत्यंत शानदार और ट्रेडिशनल था।
Image Credit: istock
रॉयल सिल्क साड़ी लुक
साड़ी के साथ उन्होंने टेंपल जूलरी, चोकर, ईयरिंग्स, कमर में पेटी और बालों में गजरा लगाया जिससे उनका लुक और भी रॉयल लगा।
Image Credit: istock
टेंपल जूलरी और गजरा
हरतालिका तीज पर जरूर ट्राई करें नेहा पेंडसे जैसे शानदार साड़ी लुक्स जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी स्टाइलिश