Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  20,  2025

दीया मिर्जा का फूशिया पिंक सूट में  शानदार लुक, फैंस ने की जमकर तारीफ

दीया मिर्जा अपनी क्लासी ड्रेस सेंस के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने जो सूट पहना है वो फेस्टिव मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Image Credit: instagram

दीया का फूशिया पिंक सूट महीन और सोबर वर्क के साथ रॉयल दिखता है, जो हर नजर को खींचता है।

Image Credit: instagram

उनका हल्का ग्लैम मेकअप लुक को नेचुरल और फ्रेश बनाता है, जो सूट की भव्यता के साथ बढ़िया मेल खाता है।

Image Credit: instagram

दीया ने अपने लुक को स्टेटमेंट गोल्ड जुमकों और स्लिम गोल्डन ब्रेसलेट से एक्सेसराइज किया, जो लुक को उच्चतम स्तर पर ले गया।

Image Credit: instagram

दीया की ये ड्रेसिंग सेंस दिखाती है कि कैसे पारंपरिक फेस्टिव वियर को मॉडर्न स्टाइल के साथ खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है।

Image Credit: instagram

गोल्ड और कॉपर कलर के अनारकली सूट में दीया का लुक भी बहुत खूबसूरत था, जो फॉलो करने लायक है।

Image Credit: instagram

यदि आप भी त्योहारी सीजन में स्टाइलिश बनना चाहती हैं, तो दीया के सूट और एक्सेसरीज से प्रेरणा लें।

Image Credit: instagram

दीया के ये लुक्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं, खासकर उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स द्वारा।

Image Credit: instagram

सुरभि ज्योति के एथनिक लुक्स, जो बढ़ाएंगे आपके फैशन का पारा
Find out More