भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) एवं उनके बेटे विधायक संजीव आर्य सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यशपाल ने उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 के आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में तीसरी ताकत के रूप में उभर सकती है।
यशपाल आर्य और उनके बेटे अपने समर्थकों के साथ नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं हरीश रावत, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पहले दिन में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।
बाजपुर से विधायक और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल विधानसभा सीट से विधायक हैं। दोनों ने 2017 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। जिसके बाद भगवा पार्टी ने दोनों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बनाया था।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य का स्वागत करते हुए कहा है कि यह उनकी घर वापसी है। दिग्गज नेता यशपाल आर्य ने जुलाई महीने में ही पुष्कर सिंह धामी के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी।
उत्तराखंड की राजनीति में इस बार AAP को तीसरी ताकत के रूप में जोरदार दस्तक देने की संभावना है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी पहले ही कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। यह निश्चित रूप से पार्टी के लिए एक अच्छी शुरुआत है, क्योंकि अभी भी दो बड़े दलों के सीएम उम्मीदवारों के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है।