Get App

Lakhimpur Violence: राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर की मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्तगी करने की मांग

पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दो वर्तमान जजों की एक आयोग गठित करने की भी मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 5:43 PM
Lakhimpur Violence: राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर की मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्तगी करने की मांग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले को बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा।

पार्टी ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के दो वर्तमान न्यायाधीशों का आयोग गठित किया जाए तथा राष्ट्रपति इस बारे में सरकार को निर्देश दें। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं।

Lakhimpur Kheri Violence LIVE: देश के हर जिले में जाएंगे किसानों के अस्थि कलश, राकेश टिकैत ने मांगा मंत्री का इस्तीफा

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि जिन परिवारों के सदस्यों को कुचला गया था, उन्होंने बताया कि वे न्याय चाहते हैं। वो चाहते हैं कि जिस व्यक्ति ने यह हत्या की है उसको सजा मिले। उन्होंने यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति ने हत्या की है उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं और जब तक वह व्यक्ति मंत्री है तब तक सही जांच नहीं हो सकती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें