Lakhimpur Violence: राहुल गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर की मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्तगी करने की मांग

पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दो वर्तमान जजों की एक आयोग गठित करने की भी मांग की

अपडेटेड Apr 12, 2024 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले को बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस बारे में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा।

पार्टी ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के दो वर्तमान न्यायाधीशों का आयोग गठित किया जाए तथा राष्ट्रपति इस बारे में सरकार को निर्देश दें। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं।

Lakhimpur Kheri Violence LIVE: देश के हर जिले में जाएंगे किसानों के अस्थि कलश, राकेश टिकैत ने मांगा मंत्री का इस्तीफा


राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि जिन परिवारों के सदस्यों को कुचला गया था, उन्होंने बताया कि वे न्याय चाहते हैं। वो चाहते हैं कि जिस व्यक्ति ने यह हत्या की है उसको सजा मिले। उन्होंने यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति ने हत्या की है उसके पिता देश के गृह राज्य मंत्री हैं और जब तक वह व्यक्ति मंत्री है तब तक सही जांच नहीं हो सकती।

उन्होंने बताया कि ये बातें हमने राष्ट्रपति जी को बताई हैं और हमने उनसे कहा कि यह सिर्फ इन परिवारों की आवाज नहीं, बल्कि हर किसान की आवाज है। मिश्रा के एक बयान का हवाला देते हुए कांग्रेस ने नेता ने कहा कि इस व्यक्ति ने हत्या से पहले कहा था कि सुधरोगे नहीं तो सुधार दूंगा, किसानों को धमकी दी थी। हमने राष्ट्रपति से कहा कि जब तक यह व्यक्ति मंत्री है तब किसानों को न्याय नहीं मिल सकता। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के दो वर्तमान न्यायाधीशों के जरिए इसकी जांच होनी चाहिए।

लखीमपुर कांड पर यूपी BJP चीफ की नसीहत, बोले- 'हम राजनीति में फॉर्च्यूनर से कुचलने नहीं आए हैं'

वहीं, इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि शहीद किसानों और पत्रकार रमेश कश्यप के परिजन न्याय चाहते हैं। वर्तमान न्यायाधीशों के जरिए जांच हो। उनका मानना है कि मंत्री की बर्खास्तगी के बिना सही जांच नहीं हो सकती। यह सिर्फ शहीद किसानों की मांग नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की सारी जनता की मांग है और सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति की मांग है।

 Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आशीष मिश्रा, मंत्री के बेटे से UP BJP के नेताओं ने किया किनारा

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 13, 2021 5:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।