पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पत्र लिखा है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के 13 मुद्दों का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने मिलने का समय मांगा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
उन्होंने बेअदबी, ड्रग्स और केबल माफिया का मुद्दा उठाया। सिद्धू ने लिखा कि पंजाब के लोग बेदअदबी के दोषियों को सजा और बहिबल कलां व कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में न्याय चाहते हैं। पत्र में सिद्धू ने मांग की है कि पार्टी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणापत्र के वादों पर खरा उतरना होगा।
सिद्धू ने कहा है कि सरकार में दलित समाज की आवाज मजबूत करने के लिए एक दलित को सीएम बनाया गया लेकिन इसके बावजूद राज्य में समान रूप से इन्हें जगह नहीं मिली है। सिद्धू ने मांग की है कि चन्नी कैबिनेट में कम से एक मजहबी समाज के सदस्य को मंत्री बनाया जाना चाहिए इसके अलावा दोआबा इलाके से और पिछड़े वर्ग से दो मंत्री बनाए जाने चाहिए। सोनिया को लिखी सिद्धू की चिट्ठी से साफ है कि राहुल गांधी से मिलने के बावजूद उनकी नाराजगी खत्म नहीं हुई है और इसीलिए अब उन्होंने नया पैंतरा अपनाया है।
बता दें कि राहुल गांधी से दिल्ली में उनके घर पर शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने फैसला किया था कि वह पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा, जो भी शिकायतें थी, वो मैंने राहुल गांधी के साथ शेयर की है। वो वो सब सुलझा ली गई हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया है तो सिद्धू ने कहा कि मैं जो भी कर रहा हूं सब आपके सामने है।