पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को 13 मुद्दों पर लिखी चिट्ठी

नवजोत सिंह सिंद्धू ने अपने पत्र में शराब माफिया समेत कई मुद्दों का जिक्र किया है

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पत्र लिखा है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के 13 मुद्दों का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने मिलने का समय मांगा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

उन्होंने बेअदबी, ड्रग्स और केबल माफिया का मुद्दा उठाया। सिद्धू ने लिखा कि पंजाब के लोग बेदअदबी के दोषियों को सजा और बहिबल कलां व कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में न्याय चाहते हैं। पत्र में सिद्धू ने मांग की है कि पार्टी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान जारी घोषणापत्र के वादों पर खरा उतरना होगा।

 


सिद्धू ने कहा है कि सरकार में दलित समाज की आवाज मजबूत करने के लिए एक दलित को सीएम बनाया गया लेकिन इसके बावजूद राज्य में समान रूप से इन्हें जगह नहीं मिली है। सिद्धू ने मांग की है कि चन्नी कैबिनेट में कम से एक मजहबी समाज के सदस्य को मंत्री बनाया जाना चाहिए इसके अलावा दोआबा इलाके से और पिछड़े वर्ग से दो मंत्री बनाए जाने चाहिए। सोनिया को लिखी सिद्धू की चिट्ठी से साफ है कि राहुल गांधी से मिलने के बावजूद उनकी नाराजगी खत्म नहीं हुई है और इसीलिए अब उन्होंने नया पैंतरा अपनाया है।

Punjab Congress Crisis: AICC की बैठक के बाद नवजोत सिद्धू ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष पर पूरा भरोसा, कल होगी अहम घोषणा

बता दें कि राहुल गांधी से दिल्ली में उनके घर पर शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने फैसला किया था कि वह पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा, जो भी शिकायतें थी, वो मैंने राहुल गांधी के साथ शेयर की है। वो वो सब सुलझा ली गई हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया है तो सिद्धू ने कहा कि मैं जो भी कर रहा हूं सब आपके सामने है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2021 2:28 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।