Get App

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी को कहे 'अपशब्द', SAD ने साधा निशाना

अकाली दल ने वायरल वीडियो के लेकर सिद्धू पर निशाना साधा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 11:08 AM
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी को कहे 'अपशब्द', SAD ने साधा निशाना

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते थे और उन्हें इस बात की जलन थी कि अनुसूचित जाति समुदाय का सदस्य मुख्यमंत्री बन गया है। कांग्रेस नेता सिद्धू का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अकाली दल ने यह आरोप लगाया है।

दरअसल, सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के लिए अपशब्द कहते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो में सिद्धू ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के लिए अपशब्द कहते हुए कहा कि यह आदमी 2022 (विधानसभा चुनाव) में कांग्रेस को डुबो देगा। उन्हें (कांग्रेस नेतृत्व) मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें