इंडस्ट्री बॉडी CII ने बजट पूर्व बैठक में सरकार का एक अनोखा सुझाव दिया है। इंडस्ट्री बॉडी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में डिमांड बढ़ाने के लिए सरकार को बजट में कंज्यूमर वाउचर बांटना चाहिएष इस प्री बजट मीटिंग की डिटेल्स देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इंडस्ट्री के बजट सुझाव में डिमांड बढ़ाने के लिए कंज्यूमर वाउचर बांटें जाने की सिफारिश की गई है। खास चीजों की खरीदारी के लिए वाउचर्स देने की मांग की गई है। इन वाउचर्स को 6 से 8 महीने में को भुनाया जाने का प्रावधान होना चाहिए। CII ने मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी 375 किया जाने की भी मांग की है। साथ यह मांग भी की गई है कि PM किसान सम्मान में 6000 रुपए की जगह 8000 रुपए दिए जानें चाहिए।