Get App

अटल बिहारी वाजपेयी 13 अक्टूबर को तीसरी बार बने थे पीएम, जानिए क्या है 13 नंबर का कनेक्शन

अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार 13 दिन, दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार 5 साल तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 11:07 AM
अटल बिहारी वाजपेयी 13 अक्टूबर को तीसरी बार बने थे पीएम, जानिए क्या है 13 नंबर का कनेक्शन

जनता के बीच प्रसिद्द अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। 13 अक्टूबर 1999 यानी आज ही के दिन उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया।

बता दें कि साल 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसमें पहली बार बाजपेयी को प्रधानमंत्री बनाया गया था। लेकिन बहुमत सिद्ध नहीं कर पाने के चलते यह सरकार 13 दिन में ही गिर गई थी।

मानवाधिकारों के नाम पर कुछ लोग भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं: PM मोदी

इसके बाद जब साल 1998 में लोकसभा चुनाव हुए तो इस चुनाव में BJP ने जीत हासिल की और अटल के सिर पर फिर पीएम का ताज पहनाया गया। लेकिन यह सरकार 13 महीने में ही गिर गई। इसमें जयललिता ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद फिर से चुनाव हुए। जिसमें वाजपेयी को फिर से पीएम बनाया गया और उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। यानी पूरे 5 साल प्रधानमंत्री रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें