Get App

Yatra Listing: दुनिया घुमाने वाली कंपनी ने घरेलू मार्केट में कराया घाटा, 12% डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री

Yatra Listing: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर यह इश्यू डेढ़ गुना से अधिक भरा था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो दो गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयर जारी हुए हैं।

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 28, 2023 पर 11:05
Yatra Listing: दुनिया घुमाने वाली कंपनी ने घरेलू मार्केट में कराया घाटा, 12% डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री

MoneyControl News

Tags: #Aadhaar #elections #Modi Budget #silver

First Published: Sep 28, 2023 11:05 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें