पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा राज्य और केंद्रीय बोर्डों में सबसे पहले कराई गई और नतीजे भी सबसे पहले ही आने वाले हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच कराई की गई थी। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र शामिल हुए थे। BSEB 12वीं परीक्षा के नतीजे गुरुवार, 27 मार्च को सुबह 10 बजे घोषित कर दिए जाएंगे।