Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  12,  2025

जन्माष्टमी में राशि के हिसाब से करें दान, कान्हा जी देंगे वरदान!

मेष राशि वाले व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी पर गुड़ और गेहूं दान करें, यह ऊर्जा और उत्साह को बढ़ाता है.

Image Credit: istock

मेष राशि

वृषभ राशि वाले व्यक्ति जन्माष्टमी पर माखन, मिश्री और चीनी का दान करें, यह सौभाग्य और समृद्धि लाता है.

Image Credit: istock

वृषभ राशि

मिथुन राशि वाले अन्न दान करें, यह जीवन में सुख-शांति लाता है.

Image Credit: istock

मिथुन राशि

दूध, दही, चावल और मिठाई का दान करें, यह शुभ फल देता है.

Image Credit: istock

कर्क राशि

गुड़ और मसूर की दाल का दान करें, यह भगवान कृष्ण की कृपा दिलाता है.

Image Credit: istock

सिंह राशि

गौ माता की सेवा करें या गौशाला में दान करें, यह सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है.

Image Credit: istock

कन्या राशि

नीले रंग के वस्त्रों का दान करें, यह आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाता है.

Image Credit: istock

तुला राशि

शहद और गुड़ का दान करें, यह भगवान कृष्ण को प्रसन्न करता है.

Image Credit: istock

वृश्चिक राशि

धार्मिक पुस्तकों का दान करें, यह ज्ञान और बुद्धि प्रदान करता है.

Image Credit: istock

धनु राशि

गरीबों को नीले वस्त्र दान करें, यह शनि के प्रकोप से बचाता है.

Image Credit: istock

मकर राशि

जरूरतमंद को धन का दान करें, यह सुख-समृद्धि लाता है.

Image Credit: istock

कुंभ राशि

जल का दान करें, यह भगवान कृष्ण को प्रसन्न करता है.

Image Credit: istock

मीन राशि

यह दान-पुण्य की सलाह धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. दान करते समय अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें या वास्तु विशेषज्ञ से सलाह ले.

Image Credit: istock

नवग्रह शांति के लिए गाय को अर्पित करें ये 9 चीजें, घर में आएगी शांति
Find out More